अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू हटा, 31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे

अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू हटा, 31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे

केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है, इसके तहत 5 अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत दी गई है, जबकि रात का  कर्फ्यू को हटा दिया गया है, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी, स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, थिएटर, बार, को खोला जा सकता है, फिलहाल अभी तारीख तय नहीं की गई है, बाद में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, वहीं सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे, इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे, मास्क पहनना, गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे, वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाजत दी गई है, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी ।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *