नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है, कई शर्तों के साथ मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से 7 सितंबर से परिचालन की अनुमति दी गई है, अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है, कि उसकी सेवाएं 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी, वहीं मेट्रो परिचालन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है, गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल से जुड़े समारोहों की शर्तों के साथ अनुमति होगी, लेकिन 100 से ज्यादा लोगों एकत्र नहीं हों, हालांकि, ऐसे समारोहों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा|
फिलहाल सिनेमा, स्विमिंग पुल, कुछ विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे, केंद्र और प्रदेशों के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे|