जीतेंद्र/लखनऊ:अपना दल (एस) ने राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी समेत विभिन्न मंचों की तीसरी लिस्ट जारी की है, गुरुवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने 35 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की तीसरी सूची जारी की, इसके साथ ही पार्टी के विभिन्न मंचों की भी सूची जारी की गई।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी।