शानदार अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले दमदार अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान अंतिम सांस ली, इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था, 53 साल के इराफान एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे, इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था, इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे, उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।