शानदार एक्टर ऋषि कपूर का बीती रात निधन हो गया है, 67 वर्षीय ऋषि कपूर को बुधवार सुबह उनके परिवार ने एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था, उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि ऋषि कपूर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं आपको बता दें कि 29 अप्रैल को देश ने दिग्गज अभिनेता इरफान खान को खोया था, अब इरफान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर अलविदा कह गए, दो दिग्गज शानदार अभिनेताओंं का चले जाना भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है, ऋषि कपूर के निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक जता रहे हैं।