मुंबई: अब बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की तबीयत बिगड़ गई है, सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है, हालांकि संजय दत्त की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, संजय दत्त को शाम क़रीब 6 बजे लीलावती अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें भर्ती करा दिया गया है, सांस की समस्या को देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था, रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है, इस रिपोर्ट के बाद अभी एक और रिपोर्ट का आना बाकी है, संजय दत्त जिस वक्त अस्पताल पहुंचे उस वक्त उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था, जिसके बाद उन्हे नॉन-कोविड वार्ड में एडमिट करवाया गया है, संजय दत्त काफी समय से अपने परिवार से दूर हैं उनकी पत्नी और बच्चे दुबई में हैं, संजय दत्त सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली संग फोटो डालकर अपनी भावनाएं भी व्यक्त करते रहते हैं, आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इन दिनों फिल्म और टीवी के कई स्टार्स भी पॉजिटिव पाये गए हैं, जिसमें खुद महानायक अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, हालांकि अभिषेक बच्चन को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया है|
