कोरोना महामारी में मजदूर, किसान, जरुरतमंदों और प्रवासियों के लिए फरिश्ता बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद की रहमदिली का सिलसिला जारी है, जरुरतमंदों को दिल खोलकर ममद करने वाले सोनू सूद ने आज अपने 47वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है, कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे बाढ़ से प्रभावित बिहार और असम में वे इस मुहिम को तेजी से चलाने वाले हैं, एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया है- मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार है, जहां अच्छी सैलरी के साथ सभी सुविधाएं होंगी।
रियल लाइफ में भी हीरो अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना संकट काल जरूरतमंद की मदद की लगातार मदद करते रहे, इतना ही नहीं अब उन्होंने अपनी मदद का दायरा और ज्यादा बढ़ा दिया है, अभी तक अभिनेता सोनू सूद ने कोरोनाकाल में फंसे लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने का बीड़ा उठाया था, अब सोनू उन हाथों को रोजगार और लाखों भूखे पेट के लिए रोटी के मुहिम में जुट गए है, ‘समाचारIndia24’ की टीम की ओर से ऐसे दिलदार अभिनेता को जन्मदिन के साथ उनके इस शानदार अभियान के लिए शुभकामनाएं।