मुंबई: अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है, अमिताभ के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, अभिषेक को भी नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं उनकी मां जया बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया है,उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं और मेरे पिता दोनों ही लोगों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,दोनों लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभिषेक ने कहा कि हमने सभी संबंधित अथॉरिटीज को बता दिया है,और सभी परिजनों एवं स्टाफ का टेस्ट भी कराया है, आप सभी से गुजारिश है कि परेशान ना हों।