मुंबई: देश में फैली कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोविड-19 को मात दे कर घर लौटे हैं, कोरोना को लेकर बिग-बी की रिपोर्ट आज निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस खबर से उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली, खुद अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है, अमिताभ बच्चन ट्वीट में लिखते हैं|

अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, अमिताभ के फैन पोस्ट पर कमेंट कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं, अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उन्होने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की बात बताई थी जिसके बाद उन्हे नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया था, उनका ताजा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके कारण उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दी गई, अमिताभ बच्चन 23 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती अराध्या बच्चन भी उसी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए एडमिट थे, हालांकि, ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट कुछ दिनों पहले नेगेटिव आने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था |