गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, उन्होंने ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है, डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर सुशील कटारिया के निगरानी में गृहमंत्री का इलाज हो रहा है अमित शाह ने इस दौरान उनसे मिलने वालों लोगों को टेस्ट की सलाह दी है ।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैंं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने खुद को घर में होम क्वरंटीन कर रखा है बीजेपी नेता ने उनके संपर्क में आने वालों को जांच कराने की सलाह दी।