नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर रात AIIMS में भर्ती कराया गया है, जानकारी के मुताबिक वह थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे, एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है, एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो कि निगेटिव आई, आपको बता दें कि 2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती काराया गया, बाद में उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, अमित शाह ने खुद ट्वीट करके बीते शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी, उन्होंने कहा था, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं, मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.” इसके बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, तब उन्हें गुरुग्राम मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, अब एक बार फिर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है|
![अमित शाह AIIMS में भर्ती, कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/08/shah-1596382855.jpg)