कोरोना वायरस से अमेरिका में शुक्रवार को 1,480 लोगों की मौत हुई COVID-19 से किसी भी देश में 24 घंटे के भीतर मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे एक दिन पहले अमेरिका में 1,169 लोगों की मौत हुई थी लगातार कोरोना वायरस संक्रमण से बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका भी बेबस दिख रहा है, सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क में हुई हैं जहां 3 हजार से अधिक कोविड-19 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, कई दिन पहले ही अमेरिका सबसे अधिक संक्रमित लोगों वाला देश बनकर टॉप पर पहुंच गया, अमेरिका में अब करीब तीन लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिस रफ्तार से अमेरिका में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है इससे आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे अधिक मौत वाला देश भी बन सकता है, अमेरिका में इस संक्रमण का इतनी रफ्तार से बढ़ना एक तरह से ट्रंप सरकार की नाकामी को दिखाता है।