कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है, कोविड-19 का सबसे भंयकर असर अमेरिका में सामने आया है, जहां पिछले 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत हो गई, किसी भी देश के लिए एक दिन में ये सबसे बड़ी मौत का आकंड़ा है, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अबतक मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया है, कोरोना संक्रमण से किसी भी देश में सबसे ज्यादा मौत है, एक दिन पहले अमेरिका में 2,569 लोगों की मौत हुई थी, अमेरिका में कोरोना से बढ़ रही मौतों को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने की सख्त जरूरत है, अमेरिका में हर दिन बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं न्यूयॉर्क कोविड -19 से सबसे ज्यादा प्रभावित है, अमेरिका में अब तक 6 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग हैं, जबकि कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है