कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर दुनिया में तेजी से पांव पसार रहा है, अमेरिका में अब दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं जबकि कोरोना से अमेरिका में अबतक 1600 लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, समाचार एजेंसी एएफपी ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले से कहा कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18000 कोरोना वायरस के नये मामलों की पुष्टि हुई है, इस लिहाज से अमेरिका में हर मिनट में लगभग 13 कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के मुताबिक अमेरिका में ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1,04,007 कोरोना के मरीज हैं, जबकि यहां अबतक 1693 लोगों की मौत हो चुकी है, इन आंकड़ों के साथ ही अमेरिका अब कोरोना से प्रभावित दुनिया का सबसे बड़ा देश है, अमेरिका में अब इटली से 15000 और चीन से 20000 हजार ज्यादा मामले हैं