अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को अपने भारत दौरे के लिए व्हाइट हाउस से रवाना हो चुके हैं, वह कल सोमवार को 11.40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे, मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कि कहा, ‘भारत के लोगों से मिलने का मुझे इंतजार है, पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं, भारत में बहुत बड़ा इवेंट होने वाला है, उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्सुक है, यह सम्मान की बात होगी कि वह कल हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी, ट्रंप और मोदी अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 किलोमीटर तक का रोड शो करेंगे, इसके बाद वे मोटेरा शहर में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिये जाएंगे, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है