अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का आज दूसरा दिन है, अमेरिकी प्रेसिंडेंट ट्रंप और उनके परिवार के अहमदाबाद में जोरदार स्वागत के बाद अब द्विपक्षीय वार्ता की बारी है, दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत हुआ, जहां डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इससे पहले सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने डिफेंस डील का ऐलान किया, जिसने दोनों देशों में बड़े समझौते की उम्मीद है, दोनों देश आज कई मसलों पर चर्चा करेंगे, वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात भी करेंगी
