‘अम्फान’ साइक्लोन अगले कुछ घंटों में दीघा तट से टकराएगा, बंगाल की खाड़ी में उठा अम्फान तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है, अम्फान पहले पारादीप से टकराएगा, जहां तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है, अम्फान साइक्लोन के शाम तक दीघा तट से टकराने के आसार हैं, बंगाल की खाड़ी में करीब 150 किलोमीटर दूर साइक्लोन के केंद्र में करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है, बंगाल खाड़ी में ऊपर की ओर बढ़ रहा यह साइक्लोन जैसे जैसे तट के करीब पहुंच रहा है खतरनाक होता जा रहा है|
यह तूफान सबसे पहले ओडिशा के पारादीप से टकराएगा, पारादीप में तूफान की आहट दिखने लगी है, साइक्लोन को देखते हुए ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में सन्नाटा पसरा है, इस तूफान के तट से टकराने पर तूफानी हवाएं भीषण तबाही मचा सकती हैं, मौसम विभाग की मानें तो अम्फान की रफ्तार 185 किमी. प्रति घंटा से भी ज्यादा हो सकती है, भीषण तूफान अम्फान को लेकर बंगाल और ओडिशा में हाई अलर्ट जारी किया गया है, और तटीय इलाकों से 14 लाख से ज्यादा लोगों को शिफ्ट किया गया |