अयोध्या: राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला को टेंट से निकालकर बुलेटप्रूफ अस्थाई मंदिर में विराजमान किया गया, बुधवार सुबह पांच बजे के करीब सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला को त्रिपाल से निकालकर अपनी गोद में बैठाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अस्थाई मंदिर में विराजमान कराया,इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और संत-महंतों की उपस्थिति थे,रामलला को अस्थायी मंदिर में शिफ्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया, सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जो दिशा निर्देश दिए हैं हम सबको उसका पालन करना चाहिए ताकि हम इस संकट से निकल सकें, मार्यादा पुरुषोत्म श्रीराम की तरह हम भी अपनी मर्यादा में रहकर इस संकट का सामना करें।