राम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया, इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया, इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास भूमि पूजन में शामिल रहे ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर की आधारशिला रखने के साथ ही करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया, और इसी के साथ विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है|
राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई दी, उन्होंने कहा- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द से हो रहा है, मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा |
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए, देश ही नहीं दुनिया भर में राम जन्मभूमि पूजन को लेकर लोगों में उल्लास है, तमाम हिन्दू संगठन अपने-अपने हिसाब से इस आयोजन का जश्न मना रहे हैं, राम की नगरी अयोध्या तो पूरी तरह सजी है और देश में दिपावली जैसा माहौल है।