अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीराम मंदिर भूमि-पूजन से देशभर में उल्लास का महौल है, पीएम मोदी ने आज भव्य मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी, जिससे कई 100 साल बाद राम भक्तों का सपना सच होने जा रहा है, रामनगरी अयोध्या में यह रामकथा का नया अध्याय माना जा है, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के बाद अयोध्या में हर तरफ खुशी का माहौल है, सरयू किनारे लाइट एंड साउंड के जरिए भगवान राम के जीवन दर्शन को दिखाया जा रहा है, जिसे देखने के लिए राम की पौड़ी पर राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर बाराबंकी के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेवा में हजारों लोगों ने दीपदान किया।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के बाद ना केवल अयोध्या में लोग घरों के बाहर दीप जला रहे हैं बल्कि पूरे देश में दोपोत्सव जैसा माहौल है, इस पावन मौके पर लोगों घरों में भगवा ध्वज लगाकर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और रामायण का पाठ किया, मऊ में घरों में रंगोली सजाकर भगवान की पूजा-अर्चना कर दीपोत्सव मनाया जा रहा है|
हालांकि त्रेता युग में भगवान श्रीराम चौदह वर्ष का वनवास काटकर अवधपुरी लौटे थे, लेकिन उनके ही अयोध्या में भगवान राम का मंदिर करीब 500 साल की लंबे संघर्ष के बाद बन रहा है, तो ऐसे धर्म की नगरी हरिद्वार में क्या बड़े क्या बच्चे सभी में दोगुना उत्साह है।
इस ऐतिहासिक मौके का हर कोई गवाह बनना चाहता है, आज अयोध्या ही नहीं पूरी दुनिया में श्रद्धालु दीप जलाकर खुशी प्रकट कर रहे हैं।