यूपी: अयोध्या में दशकों के लंबे इन्तजार के बाद भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त तय हो गया है, राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को होगा, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई थी, जिस पर पीएमओ ने 5 अगस्त को चुना है, ऐसा माना जा रहा है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शिरकत करेंगे, शनिवार को मंदिर ट्रस्ट की बैठक के बाद दो तारीखें तय की गई थीं, सर्किट हाउस में हुई बैठक में चंपत राय के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी मौजूद रहे, ट्रस्टी नृत्यगोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भूमि पूजन में शामिल होने का निवेदन किया था|