अरब सागर से उठा निसर्ग तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों की ओर पहुंच रहा है, यह तूफान बुधवार को मुंबई के करीबी तटीय इलाकों से टकरा सकता है,भारतीय मौसम विभाग ने अरब सागर में बन रहे दवाब के क्षेत्र को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तूफान अगले 12 घंटों में चक्रवात और उसके अगले 12 घंटों में भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, मुंबई और इसके आसपास के तटीय इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, मौसम विभाग ने कहना है कि इस तूफान के अगले छह घंटों में उत्तरी दिशा में बढ़ने की आशंका है, तीन जून तक उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दमन के बीच के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है।