यूपी के अलीगढ़ में दिनदहाड़े डकैती की बड़ी घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने बन्नादेवी के सारसौल में सुंदर ज्वेलर्स पर डाका डालते हुए 40 लाख लूट लिया, लेकिन बदमाशों के लूटपाट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि मास्क लगाए तीन बदमाश किस तरह से दुकान में घुसते हैं, और बकायदा सैनिटाइजर से हाथ साफ कर तमंचों के बल पर ज्वैलरी शॉप में लूटपाट कर दुकान से 40 हजार कैश और करीब 40 लाख की ज्वैलरी लूटकर फरार हो जाते हैं।
वहीं एसएसपी अलीगढ़ के अनुसार बाइक से आये तीन युवक ज्वैलरी शोरूम में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।