यूपी के अलीगढ़ में बीजेपी विधायक की थाने में पिटाई मामले में सूबे की योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है, इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलाधिकारियों को सख्ती से निपटने का आदेश दिया है, इस मामले में गोंडा थाना के एसओ अनुज कुमार को सस्पेंड किया गया है, जबकि ASP ग्रामीण अतुल शर्मा का तबादला किया जा रहा है।
अलीगढ़ में बीजेपी विधायक और थानेदार के बीच बुधवार को मारपीट हो गई, बीजेपी विधायक राजकुमार के सहयोगी ने आरोप लगाया कि गोंडा थाने में एसओ सहित तीन दारोगा ने मुझ पर हमला बोल दिया और कपड़े भी फाड़ दिए, जबकि एसओ का कहना है कि विधायक ने ही सबसे पहले हाथ उठाया था, इस घटना के बाद थाने के बाहर विधायक समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है, वहीं विधायक और पुलिस में भिड़ंत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई, तनाव के माहौल के कारण इलाके में आधी दुकानें बंद हो गई हैं, मौके पर आलाधिकारी और अन्य विधायक भी पहुंच गए हैं, मामले की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी गोंडा थाने पहुंचे, दोनों पक्षों में बातचीत करके मामला शांत कराने का प्रयास किया गया, इसी बीच विधायक ने लखनऊ फोनकर हाईकमान को सारी बात बताई है, जिसके बाद शासन की ओर से कार्रवाई करते हुए एसओ को सस्पेंड किया गया है, जबकि एएसपी लेवल के अधिकारी के तबादले से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया।