महाराष्ट्र के अहमदनगर की कजर्त जेल से पांच कैदी फरार हो गए, अलग अलग मामलों में बंद पांचों कैदी जेल की छत तोड़कर भागे, मामले की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, पुलिस का कहना है कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं, जिनमें से दो कैदियों को पुणे से गिरफ्तार किया है, बाकी फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश जारी है, बताया जाता है कि फरार हुए कैदियों में ज्ञानेश्वर तूकराम कोल्हे आर्म्स एक्ट का आरोपी, अक्षय रामदास राउत हत्या का आरोपी, मोहन कुंडलिक भोरे हत्या का आरोपी, चंद्रकांत महादेव राउत हत्या का आरोपी, जबकि लक्ष्मण जगताप बलात्कार का आरोपी है।