उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले सामने आने से हड़कंप मच गया,इनमें कोरोना के सैंपल की जांच कर रहे एक निजी लैब के दो कर्मचारी भी हैं, पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद लैब की जांच पर रोक लगा दी गई है वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई है, जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा 743 तक पहुंच चुका है, जिनमें 23 की मौत हुई, और अब तक 305 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।