ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को आगरा में कोरोना संक्रमण से प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार पकंज कुलश्रेष्ठ समेत एक महिला का निधन हो गया, एसएन मेडिकल कॉले़ज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पंकज कुलश्रेष्ठ बुधवार से वेंटिलेटर पर थे, जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला की कोविड-19 के संक्रमण से मौत हो गयी, कोरोना संक्रमण से आगरा में मरने वालों की संख्या अब तक 20 के पार पहुंच गई है, शहर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 678 हो गयी, इनमें 294 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 364 लोगों का इलाज चल रहा है।