आगरा: ताज नगरी आगरा में गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रही सवारियों से भरी बस को अगवा करने का मामला सामने आया है, प्राथमिक तौर पर इस मामले में पुलिस का कहना है कि फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों ने सवारियों से भरी बस को हाईजैक किया है, जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना मलपुरा इलाके में 34 सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस को अगवा किया गया है, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया है कि चार लोग थे जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे, उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर सवारियों से भरी बस लेकर चले गए, बस ड्राइवर की सूचना से मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे, और बस मालिक से बात करने की कोशिश की फिलहाल बस मालिक से बातचीत नहीं हो पाई है, पुलिस लापता बस की सरगर्मी से तलाश कर रही है।