आगरा में सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस जद में आने से दो लोग गंभीररुप से घायल हैं, सिकंदरा में नेशनल हाईवे-2 पर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर बेकाबू ट्रक चढ़ने से बड़ा हादसा हुआ है, सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर समेत ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, नेशनल हाईवे-2 पर हुई घटना देर रात की है, जहां कबाड़ बीनने वाले सात लोग सड़क किनारे सो रहे थे, तभी कानपुर की तरफ से आ रहा एक बेकाबू ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया, इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए|
