जीतेंद्र/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, अब प्रदेश सरकार गाजियाबाद और लखनऊ हज हाउस के निर्माण की जांच कराएगी, इनके निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का अंदेशा है, लिहाजा यूपी सरकार ने बतौर मंत्री आजम खान के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विभाग में हुए कार्यों की जांच कराने का फैसला किया है, राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीएम जन कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक विभाग में कराए गए कार्यों की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दे दिए हैं, आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में प्रशासन ने गाजियाबाद में बने हज हाउस को एनजीटी के आदेश पर सील कर दिया था, रिपोर्ट के अनुसार इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था, और इससे निकलने वाला पानी हिंडन नदी को गंदा कर रहा था, इन सभी खामियों चलते सरकार ने हज हाउस के निर्माण की जांच कराने का फैसला किया है, सरकार की इस घोषणा के बाद आजम खान और मुश्किल में पड़ सकते हैं |
![आजम की और बढ़ सकती है मुश्किलें, हज हाउस के निर्माण की होगी जांच](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/09/azam-khan_1569945454.jpeg)