देश में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन की घोषणा की, ये लॉकडाउन 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक चलेगा लेकिन पूरी तरह से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी, इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी , कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया, पीएम ने कोरोना के कहर की गंभीरता को बताते हुए कहा कि दुनिया में पहले एक लाख लोग को संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. ये और भी भयावह है कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे,यही वजह है कि चीन,अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए,ऐसे में कोरोना वायरस के कहर को ध्यान में रखकर हम देशवासियों को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बिना जरुरी काम के घरों से नहीं निकलना चाहिए।