दिल्ली के नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन और उसके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम पर भड़की हिंसा में आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है, अंकित शर्मा का शव बुधवार को चांद बांग में एक नाले से मिला था, अंकित के परिवार के सदस्यों ने आप पार्षद ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर अंकित को जान से मारने का आरोप लगाया है, जबकि पार्षद ताहिर हुसैन इन आरोपों को झूठा बताया,उसने कहा है कि अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए मैंने सोमवार को ही अपना घर छोड़कर चला गया था।