मध्य प्रदेश के इंदौर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां मामूली से विवाद में एक गार्ड ने 8 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, इस वारदात में जीजा-साले की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि महिला समेत 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया, तथा पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2023/08/FIRING.jpg)
इंदौर के खरजाना थाना क्षेत्र के कृष्णाबाग में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच देर रात कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद विवाद हो गया, बताया जाता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में सिक्योरिटी गार्ड राजपाल ने अपने कुत्ते को टहलने के लिए गली में छोड़ा था, इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले ललित का कुत्ता भी घर से बाहर आ गया, इसके बाद दोनों कुत्ते एक-दूसरे पर भौंकने लगे, तभी विमल घर के बाहर आया और उसने पत्थर उठाकर राजपाल के कुत्ते को मार दिया, इसी बात पर गार्ड राजपाल भड़क गया और छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी बंदूक से विमल और राहुल पर गोली चला दी, जिसमें जीजा-साले विमल और राहुल की मौत हो गई, वहीं गार्ड की फायरिंग की में वहां मौजूद अन्य 6 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सभी घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।