उत्तर प्रदेश के इटावा में सड़क हादसे में 6 किसानों की मौत हो गई है और एक किसान बुरी तरह से घायल है, बुधवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ने पिकअप से जा रहे 7 किसानों को कुचल दिया, जिससे 6 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 किसान को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, पिकअप में पीछे बैठे किसान सड़क पर गिर गए, इस दौरान तेज़ रफ्तार ट्रक किसानों को रौंदते हुए आगे चला गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक किसान के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है, लोगों का कहना है कि अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।