आदित्य/प्रयागराज: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद चेतावनी पर भी जानकारी छिपाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को सस्पेंड कर दिया गया है,दिल्ली में तबलीगी जमात के जलसे से लौटे प्रोफेसर के खिलाफ शिवकुटी पुलिस ने महामारी ऐक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था,14 दिन क्वारंटाइन के बाद 21अप्रैल को गिरफ्तार करने के बाद अगले दिन उन्हें जेल भेज दिया गया था, प्रोफेसर के खिलाफ पहला मुकदमा जमात के कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी छिपाने के आरोप में महामारी एक्ट के तहत शिवकुटी थाने में दर्ज कराया गया है, और दूसरा केस शाहंगज थाने में जमातियों को शेख अब्दुल्ला मस्जिद में ठहराने के आरोप में दर्ज कराया गया है, इनमें से एक शख्स जांच में पॉजिटिव पाया गया था, फिलहाल पुलिस ने प्रोफेसर शाहिद के साथ ही विदेशी जमातियों और उनको शरण देने वालों को जेल भेज दिया है,जिसकी आधिकारिक रूप से जानकारी मिलने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है।