दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात से शामिल हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर तथ्य को छुपाने का केस दर्ज किया गया है, बुधवार की रात पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद उनकी पत्नी और बच्चे को करेली के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया है, रसूलाबाद इलाके में रहने वाले इविवि के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद कुछ महीने पहले विदेश दौरे पर यूथोपिया गए थे, इसके बाद दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के जलसे में प्रोफेसर 6 से 10 मार्च तक ठहरे थे, मरकज से लौटने के बाद प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद ने विश्वविद्याल की दो परीक्षाओं में ड्यूटी भी की, लेकिन मरकज से लौटने की बात किसी को नहीं बताई, मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ एनके शुक्ला ने कहा कि ऐसी हरकत करने वाले राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद का प्रमोशन नहीं दिया जाएगा, उनकी प्रमोशन की फाइल में दर्ज की गई एफआइआर की प्रति भी संलग्न की जाएगी।