प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी, देशभर के 11 शहरों के 110 केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी, प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 5 सितंबर है, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, झांसी, गोरखपुर, कानपुर के अलावा पटना एवं नई दिल्ली में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षा कराई जाएगी, जबकि बंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और कोलकाता में सिर्फ ऑनलाइन पेपर होगा, इन शहरों में कुल 33 परीक्षा केंद्र में ऑफलाइन व 14 केंद्र में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है, केंद्रों की वास्तविक संख्या का निर्धारण 5 सितंबर तक मिलने वाले आवेदन पर निर्भर होगा, क्रेट को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए सभी उपाय किए जाएंगे, सवा लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, रविवार तक
इविवि https://www.allduniv.ac.in/ और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए 124338 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
