मध्य प्रदेश पुलिस ने कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार किया है, गैंगस्टर विकास दुबे को महाकाल की नगरी उज्जैन से पकड़ा गया है, वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आया था, उसे सबसे पहले महाकाल मंदिर के गार्ड ने पहचाना और उसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे को पांच राज्यों की पुलिस 7 दिनों से तलाश कर रही थी, गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करते हुए कहा, कि ‘विकास दुबे मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है, कानपुर की वारदात के बाद से ही हमने पूरी एमपी पुलिस को अलर्ट पर रखा था।