हिमांशु चौहान/देहरादून:उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनके परिवार और स्टाफ समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इस रिपोर्ट के आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ 29 मई को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने वाले दूसरे सभी मंत्रियों को होम क्वारंटीन किया गया है, शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं,जिनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती कर दिया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनके कोठी वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज समेत कुछ 41 लोगों के सैंपल लिए थे जिसमें उनके स्टाफ के 35 लोग भी शामिल थे, जिसके बाद उनके कर्मचारियों में भी 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।