देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडउन से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है, बड़े शहरों से अपने घरों को लौटते श्रमिक कई स्थानों पर हादसे का शिकार हो रहे हैं, बीती रात देश में श्रमिकों से तीन हादसे में करीब 16 श्रमिकों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा मज़दूर घायल हुए हैं, देर रात यूपी के मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस ने पैदल जा रहे मजदूरों को कुचल दिया, इस हादसे में 6 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार जख्मी हुए हैं इनमें से दो घायलों को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है, सभी 10 मजदूर पंजाब से बिहार जा रहे थे, तभी मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर रोहाना टोल प्लाजा के नजदीक एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया, दूसरा बड़ा हादसा मध्य प्रदेश के गुना में हुआ जहां कंटेनर में सवार होकर करीब 65 मजदूर यूपी लौट रहे थे, तभी बस और कंटेनर की भिड़ंत हो गई इस हादसे में 8 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं तीसरी हादसा बिहार के समस्तीपुर में हुआ जहां प्रवासी मजदूरों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है जबकि 12 श्रमिक जख्मी हुए हैं |