देशभर में लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों को आज रात 12 बजे से सील करने का निर्णय लिया है, इन 15 जिलों में राजधानी लखनऊ के साथ वे सभी जिले शामिल हैं जहां लगातार जमातियों या उनके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है, इन जिलों के हॉटस्पॉट्स बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक के लिए सील किए गए हैं, इनमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा, शामली, कानपुर, वाराणसी, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती और सहारनपुर जिले हैं जो प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावति हैं, इन जिलों में केवल उन जगहों को सील किया जाएगा, जहां कोरोनो के मरीज मिले हैं, इन इलाकों के सभी घरों को सेनेटाइज किया जाएगा, और यहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होम डिलिवरी के जरिए की जाएगी, यहां केवल पुलिस, स्वास्थ्य और बहुत ही ज़रूरी सेवाएं काम करेंगी।