अनुज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक 2164 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और इनमें से 477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 39 लोगों की मौतें हुई है, कोरोना संक्रमण के मामले में आगरा प्रदेश में पहले स्थान पर है, गुरुवार सुबह आगरा में 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 455 हो गई है, लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुधवार को 646 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 27 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वहीं बनारस में अब तक 52 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है, तीन मई तक वाराणसी नगर निगम की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, डीएम कौशल राज शर्मा का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की ज़रुरत होने पर समानों की होम डिलीवरी कराई जाएगी, लोगों को मेडिकल एमरजेंसी ही सीमा से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।