जीतेंद्र/ लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं, 99 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर सतर्कता और तेज़ कर दी है प्रदेश में अबतक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 937 हो गई, हैं जिसमें 570 लोग जमात से संबंधित हैं, शनिवार सुबह केजीएमयू लखनऊ ने 1062 सैम्पल की जांच में 99 पॉजिटिव नए मरीजों की रिपोर्ट दी है, इसमें से करीब 70 तब्लीगी जमात के शामिल हैं, वहीं राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 26 मरीज आगरा के हैं वहीं फिरोजाबाद में 11, लखनऊ में 54, मुरादाबाद 6, वाराणसी में 5 , सीतापुर 3, बुलंदशहर, कानपुर, और मैनपुरी में 2-2 केस, गोण्डा, सम्भल, मेरठ, इटावा, औरैया, ग़ाज़ियाबाद में 1-1 केस सामने आए हैं, सीएमओ लखनऊ ने बताया कि राजधानी में अब 159 मामले हो गए हैं, संक्रमक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकसेंदु अग्रवाल के अनुसार शुक्रवार देर रात तक आठ मरीजों को विभिन्न हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया है, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है।