उत्तर प्रदेश में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस, सरकारी आदेश से अभिवावकों को राहत

उत्तर प्रदेश में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस, सरकारी आदेश से अभिवावकों को राहत

जीतेंद्र/लखनऊ: लॉकडाउन में अभिवावकों के लिए राहत की बड़ी खबर है, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चलने वाले सभी बोर्डों के स्कूलों में साल 2020-21 में फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी है, इस शैक्षणिक वर्ष अगर किसी स्कूल ने बढ़ी हुई दर से फीस वसूली है तो उसे आने वाले महीने में इस फीस को समायोजित करना होगा, यूपी माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने सोमवार को आदेश जारी कर बताया कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इस आदेश का पालन कराने के निर्देश दे दिए गए हैं, आदेश न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि यह आपातकालीन स्थिति है लॉकडाउन से तमाम बच्चों के अभिभावकों के रोजगार पर बुरा असर पड़ा है, जिसको ध्यान में रखते हुए शुल्क वृद्धि नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं इसके पहले भी सरकार ने अभिवावकों को राहत देते हुए सभी निजी स्कूलों से अपील की थी, कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लॉकडाउन को देखते हुए तीन महीने की फीस एक साथ ना लें।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *