उत्तर प्रदेश में बहुत क्षमता है, हम ग्लोबल बन सकते हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में बहुत क्षमता है, हम ग्लोबल बन सकते हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

कोरोना संकट को अवसर में बदलने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है, प्रदेश की चौपट अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को कई निर्देश दिए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि MSMEs सेक्टर में प्रदेश में बहुत संभवनाएं हैं, देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते कई प्रदेश से लौट रहे लाखों श्रमिकों को यूपी में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे, प्रदेश में कोरोना से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को सुचारु रुप से चालू करने के लिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना आवश्यक है, नए उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की पर्याप्त उपलब्धता जरुरी है, जिसके लिए राजस्व और औद्योगिक विकास विभाग लैंड बैंक स्थापना की कार्य योजना बनाते हुए उसे अमल में लाएं, मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन में आयोजित टीम-11 की बैठक में फिर दोहराया कि यह सुनिश्चित करें, कि प्रवासी कामगार श्रमिक किसी भी दशा में पैदल न आएं, उनके लिए वाहनों को उपलब्ध करवाए जाए, प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य योजना तैयार की जाए |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *