जीतेंद्र/लखनऊ: कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है,कि 30 जून तक प्रदेश में किसी भी तरह के सार्वजनिक और सामूहिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी, डीएम किसी भी प्रकार की नई व्यवस्था देने का प्रयास न करें,कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है, हालात देखते हुए लॉकडाउन खोलने पर फैसला लिया जाएगा, अगर 3 मई के बाद भी एक जिले में कोई केस मिला तो लॉकडाउन खोलने पर भी होगा विचार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हर जिले में फोकस टीम बनाने के निर्देश दिए हैं, जो जिले में कोरोना के मामलों पर ही ध्यान केन्द्रित करेगी।