उत्तर प्रदेश में 13 पुलिस अफसरों के तबादलों के बाद अब योगी सरकार ने 8 आईएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है, इन सभी अफसरों को 8 जिलों का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि इन जिलों में तैनात सभी 8 जिलाधिकारियों को हटाकर प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया है, जनपदों में तैनात किे गए नए जिलाधिकारी इस प्रकार हैं, बालाजी को मेरठ का डीएम बनाया गया है, आईएस अधिकारी श्रुति सिंह को इटावा का डीएम बनाया गया है, दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर की डीएम बनाया गया है, दिनेश कुमार ललितपुर, रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर जिलाधिकारी बनाया गया, मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर, राजेश पाण्डे को मऊ का डीएम बनाया गया है, और विशाल भारद्वाज सीतापुर के जिलाधिकारी बने हैं|