उन्नाव: डीएम देवेंद्र पांडेय कंपोजिट ग्रांट घोटाले में सस्पेंड

उन्नाव: डीएम देवेंद्र पांडेय कंपोजिट ग्रांट घोटाले में सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कंपोजिट ग्रांट अनियमितता मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है, भ्रष्टाचार पर के जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया, कमिश्नर जांच में प्रथमिक तौर दोषी पाए जाने के बाद जिलाधिकारी उन्नाव को सस्पेंड किया गया है, शुक्रवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उन्नाव के प्राथमिक स्कूलों में स्कूल यूनिफॉर्म, किताब, फर्नीचर समेत अन्य सामानों की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया था, एसपी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने इस संबंध में उन्नाव का उदाहरण देते हुए कहा था कि इस जिले में बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट की कंपोजिट ग्रांट में भारी अनियमितताएं हुई हैं, इसके अलावा प्रशासन ने शनिवार को 13 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं, आईएएस रवींद्र कुमार को उन्नाव के जिलाधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है, वह अभी तक कन्नौज के डीएम हैं,अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रहीं जसजीत कौर को जिलाधिकारी, शामली के पद पर तैनात किया गया है। शामली के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को सहारनपुर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है, IAS आन्द्रा वामसी को झांसी के जिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है, वह अभी तक अपर निंबधक सहकारिता के पद पर कार्ररत थे। आईएएस डॉ. रुपेश कुमार को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर भेजा गया है, वह अभी तक विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनात थे।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *