प्रभात मिश्रा/उन्नाव में महिला और उसकी दो मासूम बेटियों समेत ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया, गांव के बाहर तालाब के पास तीनों शव मिले हैं सभी शवों के गले में फंदा लगा था, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, प्राथमिक तौर पर पुलिस का शक महिला के पति पर है, पुलिस का कहना है कि महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या की वारदात के बाद पति मौके से फरार हो गया था, पुलिस ने महिला के पति और उसके देवर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वहीं ग्रामीणों का कहना है, कि अकसर पति पत्नी में विवाद हुआ करता था, दो दिन पहले भी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।
उन्नाव एसपी विक्रान्त वीर का कहना है केस की जांच हो रही है, जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होगा।