उन्नाव: शोभन सरकार के गांव डौंडियाखेड़ा से कुछ दूरी पर एक गांव में खुदाई के दौरान एक मटकी में चांदी और तांबे के कई सिक्के मिले, बुधवार को आसीवन थाना क्षेत्र के कन्हऊ में ग्राम पंचायत भवन की नींव की खुदाई में सिक्कों से भरा कलश मिला, जहां मजदरों में छीनाझपटी शुरू हो गई, ग्राम प्रधान की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने बचे हुए चांदी और तांबे के सिक्कों को समेटकर सफीपुर कोषागार में जमा करा दिया, इस संबंध में सफीपुर के एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कन्हऊ में पंचायत भवन का निर्माण प्रस्तावित जिसके लिए नींव खुदाई का काम ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आशीष कुमार की देखरेख में मनरेगा मजदूर कर रहे थे, इसी दौरान हीरालाल का फावड़ा नींव खुदाई के दौरान कलश से टकरा गया, कलशे के टूटने से उसमें रखे सिक्के बाहर फैल गए, सिक्के देख मजदूरों में छीना झपटी होने लगी, इसी बीच हीरालाल व उसका पिता सिक्के को गमछे में भरकर मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मौके पर मिले सिक्कों को इक्टठा कर एसडीएम सफीपुर राजेंद्र प्रसाद की देखरेख माल खाने में जमा करा दिया गया है, सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर होने के कारण ब्रिटिश कालीन होने का अनुमान लगाया जा रहा है, आपको बता दें कि साल 2013 में शोभन सरकार ने उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा में खजाने की भविष्यवाणी की थी, जहां पुराने मंदिर के पास कई दिनों तक चली खुदाई के बाद भी कुछ नहीं मिला था |